Kolkata Knight Riders are alive in the play-offs race with a 60-run win. Pat Cummins picked up a 4-wicket haul while Varun Chakravarthy and Shivam Mavi picked up 2 each as Rajasthan Royals' chase never had any momentum after they lost 5 in the powerplay. KKR are alive in the play-offs race as they have moved to the 4th spot on the points table. All eyes on Monday's big-ticket match between RCB and DC.
आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टॉप-4 में अपनी जगह बनाई। उसने राजस्थान रॉयल्स को करो या मरो वाले मुकाबले में 60 रन से हरा दिया। इस हार के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर पहुंच गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कोलकाता की जीत में कप्तान इयॉन मॉर्गन और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का योगदान सबसे अहम रहा
#IPL2020 #KKRvsRR #MatchHighlights